टॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊ

भगवान के लिए चोरों से भिड़ गया सांप, जान देकर बचाई 400 साल पुरानी मूर्तियां

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में भगवान की मूर्तियों की रक्षा करने वाले सांप की काफी चर्चा हो रही है।

l_snake-1464842511लखनऊ। आपने जानवरों की इन्सान के प्रति वफादारी की कई कहानियां तो सुनी होंगी लेकिन यूपी में एक सांप ने भगवान के प्रति भक्ति की जो मिसाल पेश की है वैसी शायद कहीं और न मिले। यहां के हलधरपुर थाना क्षेत्र के तिलक ठाकुर गांव के पास ठाकुरजी के मंदिर में मंगलवार रात को आठ चोर घुस आए।

उन्होंने पुजारी को बंधक बना दिया और लूट के इरादे से गर्भगृह में घुस गए। चोरों के गर्भगृह में प्रवेश करते ही उन पर सांप ने हमला कर दिया। सांप ने एक चोर को डस लिया जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी। 

ऐसी अप्रत्याशित घटना से चोर घबरा गए। उन्होंने लूट का इरादा छोड़ वहां से भागने में ही भलाई समझी। उसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। जानकारों के मुताबिक यह मंदिर करीब 400 साल पुराना है। मंदिर में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अत्यंत प्राचीन प्रतिमाएं हैं। मंगलवार रात को करीब 12 बजे जब पुजारी अरुणेश कुमार तिवारी सो रहे थे, तब चोरों ने हमला किया। 

उन्होंने हथियार दिखाकर पुजारी को बंधक बना लिया। तभी गर्भगृह में चोरों पर सांप ने हमला कर दिया। सांप ने जहां उनके एक साथी को डसकर भगवान की प्रतिमाओं को बचा लिया, वहीं उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। चोर उसे मारने में कामयाब रहे। 

चोरों के भागने के बाद पुजारी ने शोर मचाया, तब ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में भगवान की मूर्तियों की रक्षा करने वाले सांप की काफी चर्चा हो रही है।

 

Related Articles

Back to top button