अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
उफ! फ्रीजर में मिले 40 मृत शावक
थाईलैंड के मशहूर टाइगर मंदिर में बाघ के 40 शावक मृत पाए गए हैं। इनके शव मंदिर के फ्रीजर में रखे गए थे।
यह मंदिर बैंकॉक से140 किमी दूर कंचनबरी में है। विदेशी पर्यटकों और खासतौर से भारतीयों के बीच यह जगह बेहद लोकप्रिय है। यहां रखे बाघ के साथ सेल्फी लेने, शावकों को बोतल के जरिए दूध पिलाने का आनंद पर्यटक लेते हैं।
मंदिर में 15 साल पहले बाघों को रखना शुरू किया गया था। हालांकि इस दौरान मंदिर प्रशासन पर वन्यजीवों की तस्करी में लिप्त होने के आरोप लगते रहे हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ नैशनल पार्क के डेप्युटी डायरेक्टकर एडिसोर्न ने बताया कि रसोई के एक फ्रीजर में बाघ के 40 शावक मृत पाए गए।
इस मामले पर मंदिर के भिक्षुओं की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। एडिसोर्न ने बताया कि मंदिर से 52 बाघों को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
मंदिर में बचे बाकी 85 बाघों को वहां से हटाने का भी काम चल रहा है।
मंदिर पर बाघों के तस्करी के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। साल 2001 से ही टाइगर मंदिर को सरकार के अधिकार क्षेत्र में लाने के लिए खींचतान चल रही है।
जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और मंदिर को बंद कराने की मांग की।
जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और मंदिर को बंद कराने की मांग की।