5000 साल पहले भी ग्रहों की दशा पर नजर रखते थे चीन के लोग
एजेंसी/ बीजिंग : चीन में पुरातत्वविद पांच हजार वर्ष पुराने मिट्टी के बर्तनों के अवशेषों का अध्ययन करके इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि प्राचीन समय में चीन के लोग ग्रह नक्षत्रों की दशा पर नजर रखते थे।
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने दाहे गांव के संग्रहालय के क्यूरेटर हू जिंझोंग ने कहा, ‘ये चीन में मिले खगोल विज्ञान के सबसे पुराने अवशेष हैं और हमारा मानना है कि यहां और अवशेष मिलेंगे।’ पुरातत्वविदों का मानना है कि तारामंडल चित्रों की सजावट इस बात को प्रतिबिंबित करती है कि खगोलशास्त्र और कृषि के बीच नजदीकी संबंध था।
हू ने कहा, ‘वे तारों की दिशा पर नजदीकी नजर रखते थे ताकि वे यह पता लगा सकें कि क्या उनका फसल पर प्रभाव होगा और होगा तो कैसे होगा। उन्होंने नियमित स्वरूपों का पता लगाया और उन्हें प्रकृति या स्वर्ग से भय की अपनी प्रकृति दिखाने के लिए दर्ज किया।’