जलवा हो तो MP पूनम जैसा, रेलवे ने दौड़ा दी स्पेशल ट्रेन
एजेंसी/ मुंबई। रूतबा हो तो ऐसा! जी हां महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद पूनम महाजन की फ्लाइट ना छूट जाए इसलिए रेलवे के वेस्ट सेंट्रल डिवीजन ने 139 किलोमीटर (बीना से भोपाल तक) स्पेशल ट्रेन चला दी। इस स्पेशल ट्रेन में सिर्फ दो बोगी थे जो बिना रूके भोपाल पहुंच गई। मामला सामने आने के बाद रेलवे कटघरे में आ गया है और अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
वेस्ट सेंट्रल डिवीजन के महाप्रबंधक रमेश चन्द्रा ने कहा हे कि पूनम महाजन को नियमों के खिलाफ जाकर कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक बीना जिले में मंगलवार को आरओबी के शिलान्यास के मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ सांसद पूनम महाजन भी पहुंची थी। कार्यक्रम के बाद पूनम को भोपाल से मुंबई के लिए रात 9:30 बजे फ्लाइट लेनी थी, लेकिन उन्हें बीना में ही देरी हो गई। भोपाल डिवीजन के एक अफसर के मुताबिक महाजन मंगलवार रात स्पेशल ट्रेन से भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची थीं। करीब 1 घंटे 50 मिनट में ट्रेन बीना से भोपाल पहुंच गई थी। आपको बता दें कि रेलवे के नियमों के मुताबिक सांसदों के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा सकती। रेलवे अफसरों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन में भी सिर्फ उनकी पत्नी और बच्चे सफर कर सकते हैं।