राष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रा फिर आतंकियों के निशाने पर, बीएसएफ ने जताई आशंका

एजेंसी/

SRINAGAR, INDIA - JUNE 28: Hindu pilgrims on a hill on their way to the Amarnath cave on June 28, 2014 near Railpathri, 125 kilometers (78 miles) northeast of Srinagar, India. The annual pilgrimage to the 3,880 metre high holy cave shrine of Amarnath in south Kashmir Himalayas, commenced from Baltal route in Ganderbal district amid tight security arrangements. (Photo by Waseem Andrabi/Hindustan Times via Getty Images)

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आशंका जाहिर की है कि अमरनाथ यात्रा में आतंकवादी हमला कर सकते हैं। बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने शनिवार को कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर हमले की साजिश की है।

बिजबेहारा में शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में शहीद तीन जवानों को पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे काफिले पर कल (शुक्रवार) अचानक हमला हुआ, यह अप्रत्याशित था, इसलिए हमें नुकसान उठाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि ऐसी खुफिया रिपोर्ट है कि आतंकवादियों ने आगामी अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बनाई है, लेकिन हमने इस साल की यात्रा के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शहीद जवानों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button