ली चोंग को हराकर सैंतोसो ने जीता सिंगापुर ओपन खिताब
सिंगापुर। इंडोनेशिया के सिमोन सैंतोसो ने रविवार को विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई को हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।विश्व के 52वें वरीय खिलाड़ी सैंतोसो ने ली चोंग को 21-15 21-1० से हराया। दूसरे गेम में ली चोंग 1०-12 के स्कोर के साथ अच्छी स्थिति में दिख रहे थे लेकिन इसके बाद वह एक भी अंक नहीं हासिल कर सके।ली चोंग ने कहा कि वह सैंतोसो के खेल से हैरान हैं। चोंग के मुताबिक उन्होंने हालांकि सिंगापुर में कुछ हारा नहीं है क्योंकि 31 साल की उम्र में वह फिट रहने पर अधिक जोर दे रहे हैं।महिला एकल खिताब चीन की यिहान वांग ने जीता। यिहान ने अपनी देश की ओलम्पिक चैम्पियन और सर्वोच्च वरीय ली जुइरेई को 21-11 21-19 से हराया।यिहान ने कहा कि अब वह मई में दिल्ली में होने वाले उबेर कप में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान लगा रही हैं।पुरुष युगल खिताब चीन के चाई युन और लू काई ने जीता जबकि महिला युगल खिताब चीन की बाओ यिजिन और तांग जिनहुआ ने जीता। मिश्रित युगल खिताब इंडोनेशिया के तोनतोवी अहमद और लिलियाना नास्तीर की जोड़ी ने हासिल किया।