डोनाल्ड ट्रंप-“गद्दाफी के साथ मिलकर मैंने काफी पैसा बनाया था”
एजेंसी/ जर्सी सिटी : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने खुद से जुड़े कुछ तथ्यों को सार्वजनिक किया है। उन्होने कहा कि लीबिया के पूर्व तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी के साथ मिलकर एक डील में मैंने काफी पैसा बनाया था। हांला कि बात सालों पुरानी है औऱ उस समय पता नहीं था कि गद्दाफी न्यूयॉर्क में अपनी संपत्ति किराए पर देने में शामिल है।
सीबीएस को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मत भूलिये कि मैं अकेला ऐसा व्यक्ति हूं जिसने गद्दाफी के साथ एक सौदे में काफी पैसा बनाया। वो अमेरिका आए और उन्होने मेरे साथ एक सौदा किया, क्यों कि उन्हें यहां ठहरने के लिए एक जगह की आवश्यकता थी।
उन्होने मुझे पैसे दिए। लेकिन वो वहां कभी ठहरे नहीं और इस तरह यह एक मजाक बन गया। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार ट्रंप 2009 की उस घटना का जिक्र कर रहे थे जब गद्दाफी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए न्यूयार्क यात्रा के दौरान ठहरने के लिए जगह तलाश रहे थे।