![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/lady-gaga_575434fca436c.jpg)
एजेंसी/ अभी कुछ समय पूर्व ही हॉलीवुड की मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा के बारे में पता चला था कि वह भी 19 साल कि उम्र में बलात्कार की शिकार हो चुकी है. यह बात लेडी गागा ने ऑस्कर में अपनी प्रस्तुति के दौरान यौन हमले की 50 पीड़िताओं के साथ शामिल होने के दौरान कही थी|
तथा अब लेडी गागा ने अपने एक बयान में कहा कि यदि वह गायिका बनकर इतनी प्रसिद्ध नहीं होतीं तो भी वह कुछ न कुछ रचनात्मक ही करती।
गायिका लेडी गागा का मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी चमक दमक और ग्लैमर से भरी हो लेकिन इससे मिली शोहरत इंसान को ‘तन्हा’ कर देती है।