अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए
एजेंसी/ जकार्ता : बुधवार को इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। भूकंप से इंडोनेशिया के उतरी मलुकु प्रांत में 18 घर नष्ट हो गए, लेकिन इसके कारण अब तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
भूकंप का केंद्र उतरी मलुकु के टर्नेट शहर से 124 किमी पश्चिम में 58 किमी की गहराई में बताया जा रहा है। मौसम विभाग के अधिकारी वाहयु कुनर्वियान ने बताया कि हमने इस भूकंप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
राषट्रीय आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता सुतुपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि भूकंप के कारण मलुकु प्रांत के टर्नेट, हॉलमाहेरा ब्राट शहरों और उत्तरी सुलावेसी प्रांत के बिटुंग और मांडो शहरों के लोगों में दहशत है। सर्वाधिक नुकसान भूकंप के केंद्र के पास बटांग दुआ सब-डिस्ट्रिक्ट में हुआ है।