पानी के इन्फेक्शन ने बर्बाद किया हनीमून
एजेंसी/ स्कॉटलैंड
इस कपल की हाल ही में शादी हुई थी। शादी के बाद ये हनीमून मनाने गए थे। लड़की के पैर में ऐसी सूजन आई वे अपने आकार सो दोगुने साइज के हो गए। 35 साल की नवविवाहित केली रॉबर्ट्स मेडस्टन की रहने वाली हैं। पानी से इन्फेक्शन के कारण उनका हनीमून बर्बाद हो गया। यह इन्फेक्शन उनकी ड्रीम शादी के दो हफ्ते बाद ही हो गया। वह अपने 33 साल के पति स्टीवर्ट के साथ स्कॉटलैंड के लोक नेस में हनीमून मनाने गई थीं। लेकिन यह हमीमून उनके लिए चुनौती बन गया। उनके पैरों में भयनाक सूजन आ गई।
केली के पैरों को देख हैरान डॉक्टरों ने इसकी वजह पहले ब्लड क्लॉट बताई लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें लिंफोडिमा है। यह एक स्थिति में लाइलाज स्थिति में पहुंच जाती है। इससे बॉडी की टिशू में सूजन आती है और शरीर का लोवर पार्ट बुरी तरह से प्रभावित होता है। उन्होंने सूजन को नियंत्रित करने के लिए स्कीन कलर की पट्टी पैरों में बांध रखी थी। इससे ऐसा लग रहा था कि उनके पैर नकली हैं।
लेकिन केली ने अपनी इस मुश्किल को लोगों सो साझा किया ताकि इस स्थिति को लेकर लोग सतर्क रहें। काउंटी काउंसिल में मैनेजर केली ने कहा, ‘मैं नवविवाहिता हूं। हनीमून इंजॉय करने आई थी लेकिन सारे सपने टूट गए। मैं पानी इंफेक्शन से पीड़ित हो गई। पैरों में ऐसी सूजन आई कि अपने पैर ही पहाड़ की तरह भारी लग रहे हैं। मैं बिल्कुल लाचार हो गई हूं। घर जाना भी मुश्किल है।’
केली ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि यह नॉर्मल नहीं है लेकिन बहुत चिंता करने की बात नहीं है। मुझे शुरू में लगा कि कीड़े ने काट लिया है या फिर यूं ही कुछ है। मैंने पास के हॉस्पिटल में दिखाया तो मामला गंभीर लगा। हालांकि मुझे हॉस्पिटल के कोई मदद नहीं मिली। मैं बिल्कुल परेशान थी। मुझे कहीं से भी मदद नहीं मिली। मैंने केवल कंप्रेशन गारमेंट पहन रखा था।’