विपक्ष के आरोपों से घिरे आप सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को गोपाल राय ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गोपाल राय के मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि गोपाल राय दिल्ली में प्रीमियर बस सेवा योजना में हुई धांधली के आरोपों में घिरे हैं। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग करता रहा है।
हालांकि गोपाल राय ने इस्तीफे का कारण अपना स्वास्थ्य बताया है। उनका कहना है कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इस कारण वो अपने विभाग पर ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देने का कारण बताते हुए लिखा है कि वो अपने मंत्रालय पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए पदमुक्त किया जाए।
मालूम हो कि पिछले महीने ही गोपाल राय की गंभीर सर्जरी हुई थी जिसमें पिछले 17 साल से उनके गर्दन में फंसी एक गोली को निकाला गया था। डाक्टरों ने भी सर्जरी के बाद उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम की सलाह दी थी।