केंद्र सरकार से प्रदेश को बजट न मिलने के कारण सीएम घोषणाओं के अटकने की समस्या की काट मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निकाल ली है।
विधानसभा क्षेत्रों में सीएम घोषणाओं की उन छोटी-छोटी योजनाओं को पहले पूरा किया जा रहा है, जिनके लागू करने में अधिक पैसे की जरूरत नहीं है। बड़ी योजनाओं की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली जा रही है। बजट मिलते ही इन्हें तुरंत जमीन पर उतार दिया जाएगा। इन छोटे-छोटे कार्यों से योजनाओं की गिनती भारी-भरकम हो जाएगी।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम घोषणाओं पर होमवर्क शुरू हो गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह भी विधायकों और विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सीएम घोषणाएं पूरी करने की प्राथमिकता तय की जा रही है।