राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

सचिन ने 51 साल पुराने स्कूल को दिए 76 लाख रुपए

l_sachin-1465933428कोलकाता।

रिकॉर्डों के बेताज बादशाह पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने पश्चिम बंगाल के 51 साल पुराने एक स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए 76 लाख से अधिक की राशि जारी की है।

 राज्यसभा सांसद सचिन ने अपनी सांसद निधि से गोविंदपुर मकरमपुर स्वर्णमयी सस्मल शिक्षा निकेतन स्कूल के लिए 76 लाख 21 हजार 50 रुपए की राशि जारी की है। 

कोलकाता के मिदनापुर (पश्चिम) जिले में नारायणगढ़ पुलिस थानांतर्गत आने वाला यह स्कूल राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर स्थित है। 43 वर्षीय सचिन ने 75 प्रतिशत राशि जारी कर दी है जिसका भुगतान तीन किश्तों में किया जाएगा, जबकि शेष राशि प्रमाण पत्र देने के बाद जारी की जाएगी।

स्कूल के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मोहंती पिछले करीब दस वर्षों से स्थानीय विधायकों और सांसदों के दरवाजे खटखटा रहे थे, लेकिन वर्ष 2013 में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर को एक पत्र लिखा। 

जिसमें उन्होंने स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए गुहार लगाई थी। खडग़पुर के मोहंती ने 13 मार्च 2013 को सचिन को सहायता पत्र लिखा था। 

उन्होंने बताया कि पांच बार के विधायक सूर्यकांत मिश्रा और सांसद प्रबोध पांडा से भी उन्होंने स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए सहायता मांगी थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके बाद वह काफी निराश हो गए थे। सचिन को पत्र लिखने के बाद अब उनकी उम्मीद पूरी हो रही है कि इस स्कूल का उद्धार हो जाएगा।

 
 

Related Articles

Back to top button