![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/ghulam-nabi-azad_1466070314.jpeg)
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ
प्रभारी बनकर पहली बार लखनऊ पहुंचे गुलाम नबी आजाद
क्या-क्या हुआ जब प्रभारी बनकर पहली बार लखनऊ पहुंचे गुलाम नबी आजाद…
कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनने के बाद एआईसीसी के महासचिव गुलाम नबी आजाद बृहस्पतिवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे।
शहीद स्मारक के निकट गांधी भवन प्रेक्षागृह पहुंचने से पहले उनकी गाड़ी भीषण जाम में फंस गई।
गुलाम नबी की गाड़ी की साथ कांग्रेसियों की कई गाड़ियां साथ चल रही थीं जिससे मुश्किल और बढ़ गई और कई पदाधिकारियों को पैदल भी चलना पड़ा।
वहीं उनके सामने ही कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
गुलाम नबी तक पहुंचने और उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेसियों में धक्का-मुक्की होने लगी।
कुछ ही देर में मामला गंभीर दिखाई देने लगा और कांग्रेसियों के बीच गुत्थमगुत्थी हो गई।
![ghulam-nabi-azad_1466070556](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/06/ghulam-nabi-azad_1466070556-300x188.jpeg)
हाल ही में हुए विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई है। सूबे में कांग्रेस के विधायक अगले चुनाव में अपनी जीत को लेकर आशंकित हैं और बसपा, भाजपा या सपा में ठिकाना ढूंढ रहे हैं
कांग्रेसियों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़कर एक-दूसरे को धक्का देना शुरू किया। बड़ी जद्दोजहद के बाद मामला शांत किया गया।