दक्षिण कोरिया में जहाज डूबा, 2 मरे, 239 लापता
सियोल। जहाज में सवार कुल 459 लोगों में से कम से कम दो की मौत हो गई जबकि 293 लोग लापता हैं। जहाज सवारों में से ज्यादातर स्कूली छात्र थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सुरक्षा एवं लोक प्रशासन विभाग के उप मंत्री ली क्यूंग-ओक ने कहा कि दो लोगों के शव मिले हैं जबकि 164 लोगों को बचा लिया गया है। मरने वालों में जहाज की 22 वर्षीया महिला कर्मचारी और एक स्कूली छात्र शामिल हैं। दक्षिण कोरिया के दक्षिण-प>िमी इलाके में स्थित जिंडो द्वीप के जलक्षेत्र में 6 825 टन वजन का यात्री जहाज ‘सिवोल’ 11.3० बजे के लगभग डूब गया। करीब 429 यात्रियों और 3० कर्मचारियों को ले जा रहे जहाज ने सुबह 8.55 बजे के लगभग खतरे के संकेत दिए और उसके बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब ढाई घंटों तक समुद्र में तैरता रहा। कुल 429 यात्रियों में से 325 हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र और 15 शिक्षक थे जो एक स्कूली यात्रा पर थे। बचाए गए यात्रियों ने बताया कि जहाज में पहले एक धमाकेदार आवाज हुई और फिर जहाज एक ओर झुक कर तैरने लगा। उपमंत्री ने कहा कि 35० बचावकर्मियों को दुर्घटना के दौरान लापता हुए 293 यात्रियों की खोज में भेजा गया है। ऐसी आशंका है कि डूबे हुए जहाज के अंदर कुछ यात्री फंसे हो सकते हैं। जहाज दक्षिण कोरिया के पूर्वी शहर इंचेओन के बंदरगाह से देश के दक्षिणी इलाके में स्थित जेजु द्वीप के लिए रवाना हुआ था।