जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में रातभर हुई बारिश और सुबह बादल छाए रहने के बीच गुरुवार को रामबान जिले में शुरू हुआ मतदान शुरू में धीमा रहा लेकिन बाद में इसमें गति आई और करीब 69 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमंग नरूला ने कहा कि उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 69.०8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वर्ष 2००9 में यहां 45 फीसदी मतदान हुआ था। नरूला ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की कोई घटना नहीं हुई। उधमपुर लोकसभा सीट के लिए सभी छह जिलों रेसी कठुआ रामबान किश्तवाड़ डोडा और उधमपुर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुआ। चेनाब घाटी क्षेत्र में किश्तवाड़ और डोडा जिलों में भी सुबह मतदान प्रक्रिया धीमी रही। कठुआ रेसी और उधमपुर जिलों में हालांकि मतदान में तेजी रही। यहां मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। पूर्व मुख्य मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम नबी आजाद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जितेंद्र सिंह और क्षेत्रीय पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अरशद मलिक यहां टक्कर दे रहे हैं। हालांकि इस लोकसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हिंदू मुस्लिम और सिख मतदाताओं को मिलाकर यहां कुल 14.38 लाख मतदाता हैं। मतदान के लिए 1798 स्थानों पर 2०51 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें से 198 को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया था। मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए 337 डिजिटल और 132 वीडियो कैमरे लगाए गए थे।