PM मोदी के पास भी होगा ओबामा स्टाइल ‘एयरफोर्स-वन’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/l_air-india-one-1466670674.jpg)
एजेंसी/ भारतीय प्रधानमंत्री के लिए जल्द ही उच्च तकनीकी क्षमता से युक्त एक नया एयर इंडिया वन एयरक्रॉफ्ट खरीदा जाएगा, जो काफी हद तक अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन की तर्ज पर होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए जल्द ही ऐसे एयरक्रॉफ्ट को मंजूरी मिलेगी।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली डिफेंस एग्जीबिशंस काउंसिल की 25 जून को होने वाली बैठक में इस सौदे को मंजूरी दी जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया वन एयरक्रॉफ्ट को विशेष तौर पर तैयार किए गए बोइंग 777-300 में अपग्रेड किए जाने की योजना है।
इन सुविधाओं से लैस है बोइंग 777-300
– रक्षा जानकारों की मानें तो विशेष मेल से बने इस विमान में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
– यह एयक्रॉफ्ट मिसाइल हमले को रोकने, दुश्मन के राडार को चकमा देने, हवाई हमले की स्थिति में जवाबी कार्रवाई करने, ग्रेनेड और राकेट का वार झेलने में सक्षम है।
– इतना ही नहीं दुनिया के किसी कोने में बैठकर कहीं से भी किसी राष्ट्र के प्रमुख से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
– साथ ही इस विमान में अनिश्चितकाल तक उड़ान भरने के लिए हवा में ईधन भरने की क्षमता से युक्त है।
– यह विमान सभी तरह के अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसके अलावा 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा और इमरजेंसी सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर भी है।