अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
तुर्की में आत्मघाती बम धमाकों से हमला, 36 की मौत
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन आत्मघाती हमलावरों ने फायरिंग की और बाद में खुद को बम से उड़ा दिया। इस आतंकवादी हमले में 36 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। तुर्की के प्रधानमंत्री ने इस हमले के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को जिम्मेदार माना है।
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार रात तीनों हमलावरों में से एक ने पहले प्रस्थान हॉल में आकर ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा।
इस्तांबुल हमले के बाद तुर्की सरकार ने भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिसके जरिए भारतीय तुर्की में रह रहे अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले पाएंगे। ये हैं जारी किए गए नंबर: +90-530-5671095/8258037/4123625/
इसके अलावा भारतीय एंबेसी के नंबर 05303142203 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
हमले के तुरंत बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी ने आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया और दोनों तरफ से कुछ देर तक गोलीबारी होती रही। इसी बीच आतंकियों ने खुद को बम धमाकों से उड़ा लिया।
एक तुर्की पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर जैसे ही चेक प्वाइंट के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कम से कम एक आतंकी घायल हो गया। इसके बाद आतंकी ने खुद को धमाके से उड़ा लिया।
हमले के लेकर प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने पत्रकारों के बातचीत में कहा, ‘इस हमले से यह साफ हो जाता है कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है। यह हमला, मासूम लोगों को निशाना बनाकर किया गया सुनियोजित आतंकी हमला है।’
अधिकारियों ने बताया कि तीनों आतंकी टैक्सी में बैठकर एयरपोर्ट तक आए थे। उनके हमले में मासूम तुर्की नागरिक तो मारे ही गए लेकिन कई विदेशी पर्यटकों की भी मौत हुई है।