ज्ञान भंडार
ये रोबोट करेगा अब फूलों का निषेचन
वॉरसा : पोलैंड की वॉरसा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया है, जो पौधों की पंक्तियों के बीच स्वतंत्र रूप से चल-फिर सकता है, फूलों को ढूंढ़ सकता है और उन दोनों में निषेचन कर सकता है।
रिपोर्ट ने परियोजना प्रबंधक रफाल डालेवस्की के हवाले से बताया, इस रोबोट का स्ट्रॉबेरीज और लहसुन पर परीक्षण किया जा चुका है।