लोनिवि के प्रमुख अभियन्ता एके गुप्ता सेवानिवृत्त
-शिवपाल ने की योगदान की प्रशंसा
लखनऊ। लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अरविन्द कुमार गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान देश के प्रतिष्ठित नरौरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए उप्र जल निगम मे कार्य करते हुए विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर प्रदेश के विकास में सराहनीय योगदान दिया है। इन्होंने अपनी सर्विस के प्रारम्भ में सीतापुर, मेरठ, गाजियाबाद एवं रूड़की में अपनी सेवाएं प्रदान की। श्री गुप्ता ने निष्ठा एवं मनोयोग से कार्य करते हुए अत्यंन्त दूरूह एव क्षतिग्रस्त मार्गों का रेस्टोरेशन तथा झूला पुल एवं स्टील ट्रस व्रिजों का निर्माण कराया। श्री यादव ने कहा कि श्री गुप्ता ने अपनी सेवा अवधि में कंकड़ मार्गों से लेकर मल्टीलेन मार्गों तक का निर्माण एंव सभी प्रकार के सेतु एवं भवनों का निर्माण कार्य कराया जो कि कुछ विरले अभियन्ताओं को ही अपने सेवाकाल में प्राप्त होता है।
श्री यादव गुरूवार यहां आयोजित विभाग के प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता की सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री यादव ने कहा कि श्री गुप्ता के नेतृत्व में विभाग ने बहुत सी इतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं तथा इन्होंनेे सदैव कर्मचारियों के हितों को देखते हुए पदोन्नति कराया। इन्होंने कभी भी हमसे कठोर निर्णय किसी भी अभियन्ता, कर्मचारी के प्रति नहीं लेने दिया। इनकी शिफारिस पर मुझे अपना निर्णय वापस लेना पड़ता था। श्री यादव ने कहा कि श्री गुप्ता सदैव अपने अविस्मरणीय योगदान के लिए एवं सज्जनता तथ कार्य कुशलता के लिए कर्मचारियों, अभियन्ताओं को याद आते रहेंगे।