![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/narendra-modi_1466785518.jpeg)
उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी के इन मंत्रियों को भी मोदी कैबिनेट में मिली जगह
![narendra-modi_1466785518](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/narendra-modi_1466785518-300x139.jpeg)
यूपी से महेंद्र नाथ पांडेय, कृष्णाराज और अनुप्रिया पटेल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। भाजपा सांसद महेंद्रनाथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद उत्तर प्रदेश के चंदौली से सांसद हैं।
शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राय को भी मोदी के कैबिनेट में जगह मिली। कृष्णा लखीमपुर के मोहम्मदी से दो बार विधायक रह चुकी हैं। पासी जाति की हैं। दलितों में गैर जाटवों को लामबंद करने की कोशिश है।
वहीं मिर्जापुर से अपना दल से सांसद अनुप्रिया पटेल को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और अपना दल का गठबंधन हुआ था। अनुप्रिया कुर्मी चेहरा हैं। सपा मं बेनीप्रसाद वर्मा की वापसी के बाद कुर्मियों को संतुलित करने की कोशिश।