मंत्रालयों में बड़ा फेरबदल: स्मृति ईरानी को हटा जावड़ेकर को बनाया गया शिक्षा मंत्री
एजेंसी/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया। पीएम ने कैबिनेट में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया। इसे साथ ही मंगलवार रात को मंत्रियों के मंत्रालयों में बड़ा फेरबदल भी किया गया। मंत्रालयों में हुए फेरबदल में सबसे तगड़ा झटका केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लगा है। ईरानी से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है। इसी के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे प्रकाश जावड़ेकर को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाने के साथ शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया है।
इनका बदला मंत्रालय (कैबिनेट मंत्री)
वेंकैया नायडू- सूचना एवं प्रसारण मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर- एचआरडी मंत्रालय
स्मृति ईरानी- कपड़ा मंत्रालय
सदानंद गौड़ा- संख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
रवि शंकर प्रसाद- कानून एवं न्याय विभाग
नरेंद्र सिंह तोमर- ग्रामीण विकास विभाग
अनंत कुमार- रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार
राज्यमंत्री
अर्जुन राम मेघवाल- वित्त राज्यमंत्री और कॉर्पोरेट अफेयर्स
रामदास अठावले- सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग
एमजे अकबर- विदेश राज्यमंत्री
जयंत सिन्हा- नागरिक उड्डयन
एसएस अहलुवालिया- कृषि एवं कृषि और किसान कल्याण विभाग के साथ संसदीय मामलों के विभाग
हंसराज गंगाराम- गृह मंत्रालय
अनुप्रिया पटेल- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
संतोष कुमार गंगवार- वित्त राज्य मंत्री
फग्गन सिंह कुलस्ते- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
अजय टम्टा- कपड़ा मंत्रालय
मनसुख मंडाविया- परिवहन राज्य मंत्री
सुभाष रामाराव- रक्षा राज्यमंत्री बनाए गए
सीआर चौधरी- उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री
जेएस भभोर- जनजातीय मामले
महेंद्र नाथ पांडे- मानव संसाधन विकास
रमेश जिगाजिगानी- पेयजल एवं स्वच्छता
पीपी चौधरी- विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
पुरुषोत्तम रुपाला- कृषि एवं किसान कल्याण, पंचायती राज
राजन गोहेन- रेलवे
सुभाष रामराव भामरे- रक्षा
स्वतंत्र प्रभार
विजय गोयल- खेल एवं युवा मामलों
मनोज सिन्हा- संचार मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार, रेल राज्यमंत्री
अनिल माधव दवे- पर्यावरण, वन और जलवायु का स्वतंत्र प्रभार