राज्यमंत्री बनने पर अनुप्रिया को जनपद वासियों ने दी बधाई
मीरजापुर। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल को केन्द्र की मोदी एनडीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री बनाये जाने पर भरूहना स्थित सांसद जनसम्पर्क कार्यालय पर अपना दल व भाजपा कार्यकर्ताओं नें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, अपनी खुशी का इजहार किया। अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल नें कहा कि आज कार्यकर्ताओं के अन्दर खुशी का संचार हुआ है। आग्रामी 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा अपना दल की सरकार बनेगी। बहुत दिनों बाद मीरजापुर जिलें के पिछड़े क्षेत्र से महिला नेत्री सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल को केन्द्र सरकार में भागीदारी मिली है। हम लोग देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री बनाये जाने पर बधाई देते है। खुशी का इजहार करने वाले में मुख्यरूप सें रमाकान्त पटेल, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, मेघनाथ पटेल, कुतुम सोनकर, उदय पटेल, सतीश चन्द्र सिंह, सत्यनरायण पटेल, डा0 अनिल सिंह, आनन्द सिंह, गोपाल दास शर्मा, संजय उपाध्याय, बसन्त लाल पाल, कन्हैया लाल पटेल, समलेश, सज्जन सिंह, हर्षित सिंह, डा0 सुरेश सिंह, संजय पटेल, धीरज जायसवाल, शिवशंकर राठौर, आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
वही चुनार विधान सभा के विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल को केन्द्र की मोदी एनडीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री बनाये जाने पर सरदार वल्लम भाई पटेल जी के चित्र पर मार्ल्यापण करते हुए मिठाई बाटी गई। मुख्यरूप सें डा0 अनिल सिंह, इं0 त्रिलोक सिंह, मेघनाथ पटेल, उदय पटेल, शैलेष विक्रम, सत्यनरायन सिंह, आदि प्रमुख लोग रहें। मड़िहान विधान सभा के विधान सभा अध्यक्ष अर्जुन पटेल द्वारा सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल को केन्द्र की मोदी एनडीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री बनाये जाने पर तहसील परिसर में खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयॉ बॉटी गई। मिश्रीलाल इण्टर कालेंज मवैया में भी सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल को केन्द्र की मोदी एनडीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री बनाये जाने पर जश्न का माहौल था खुशी इजहार करने वालों में मुख्यरूप सें अनुराग सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सतीश सिंह नें मिठाई बॉट कर खुशी का इजहार किया।