
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
पूर्वांचल में कमल खिलाने के लिए बेताब है भाजपा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो महीने में दूसरी बार पूर्वांचल के दौरे पर आ रहे हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह पिछले महीने मऊ आए थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार पूर्वांचल के दौरे पर हैं।
शाह ने शनिवार को पूर्वांचल में भारतीय समाज पार्टी के साथ रैली करके पूर्वांचल के राजभर वोटों को साधने के लिहाज से सोशल इंजीनियरिंग पर काम किया।
ओमप्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी की तरफ से आयोजित रैली में उन्होंने भाजपा व भासपा के गठबंधन की घोषणा की। प्रदेश में 54 प्रतिशत पिछड़ों की आबादी में राजभर व भर समाज की भागीदारी लगभग 3 प्रतिशत है।