

हिंसा और आगजनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। केंद्र और जम्मू से श्रीनगर के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। राजधानी श्रीनगर के तेंगपोरा इलाके में सुरक्षा बलों से झड़प के दौरान एक युवक की मौत हो गई। ताजा हिंसा में श्रीनगर में यह पहली मौत हुई है।
रविवार को उन्मादी भीड़ ने पुलिस वाहन को नदी में फेंक दिया। ड्राइवर की मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी लापता है। पुलवामा में एसएसपी दफ्तर के बाहर एसएसपी शैलेंन्द्र मिश्रा पर फायरिंग की गई। ग्रेनेड भी फेंका गया जो एस्कार्ट वाहन पर लगा। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए।