देश का विदेशी पूंजी भंडार घटकर 276 अरब डॉलर
मुंबई (एजेंसी), देश का विदेशी पूंजी भंडार 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 1.1175 अरब डॉलर घटकर 276.274 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 17,178.6 अरब रुपए के बराबर है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों से मिली। आलोच्य अवधि में विदेशी पूंजी भंडार का एक बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 1.2963 अरब डॉलर घटकर 247.9245 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 15,324.4 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिव मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर पौंड स्टा\लग तथा येन जैसी गैर डॉलर विदेशी मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार- चढ़ाव का सीधा असर होता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 21.7241 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,446.3 अरब रुपए के बराबर है। इसी अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 11 लाख डॉलर बढ़कर 4.425 अरब डॉलर हो गया, जो 273.5 अरब रुपए के बराबर है। आलोच्य अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में मौजूद भारत के भंडार का मूल्य 17.77 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2.1904 अरब डॉलर हो गया, जो 135.4 अरब रुपए के बराबर है।