ज्ञान भंडार

17 जुलाई को मॉरीशस रवाना होंगे डा. जगदीश गाँधी

मॉरीशस की राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. का 34 सदस्यीय दल जायेगा मॉरीशस
mauritius_delegationलखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी 17 जुलाई को मॉरीशस रवाना हो रहे हैं, जहाँ वे अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में ‘टोटल क्वालिटी मैनेजमेन्ट इन एजूकेशन: एन इनीशिएटिव टू डेवलप टोटल क्वालिटी पर्सन’ विषय पर सारगर्भित अभिभाषण देंगे। इस यात्रा के दौरान डा. गाँधी मॉरीशस के राष्ट्रपति भवन में वहाँ की राष्ट्रपति प्रो. अमीनाह गुरीब फाकिम से भी मुलाकात करेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. गाँधी के नेतृत्व में सी.एम.एस. का 34 सदस्यीय दल भी मॉरीशस जा रहा है, जिसमें सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस, इन्दिरा नगर कैम्पस एवं अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र व शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान, सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि भुवन जोशी एवं सी.एम.एस. के लीगल एडवाइजर श्री एस. एल. वैश्य भी मॉरीशस जायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि मॉरीशस में आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन का आयोजन 19 से 23 जुलाई तक वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. गाँधी बतौर मुख्य वक्ता के अपने सम्बोधन में बदलते विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनमें समस्याओं का सकारात्मक समाधान खोजने, युवा पीढ़ी की सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग करने आदि विषयों पर सारगर्भित विचार रखेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन मॉरीशस की राष्ट्रपति प्रो. अमीनाह गुरीब फाकिम करेंगी जबकि श्रीलंका के सब्रागामुआ राज्य के मुख्यमंत्री श्री महीपाला हेराथ विशिष्ट अतिथि होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में सी.एम.एस. छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वाद-विवाद, हिन्दी कवि सम्मेलन, पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा सी.एम.एस. छात्र वर्तमान समय के ज्वलन्त विषयों पर केस स्टडी प्रस्तुत करने के साथ ही शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेंगे। सी.एम.एस. छात्र विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन का उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण सार्थक शिक्षा के माध्यम से ही विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

Related Articles

Back to top button