
मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को लगता है कि बॉलीवुड में अच्छे फिगर को बनाये रखने का दबाव है लेकिन अब वह फिट होने के बाद इस बात से खुश हैं।
एक गाने को लांच किये जाने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में परिणीति ने कहा, ‘पूरे विश्व में गर्भवती महिलाएं या प्रजनन के बाद वजन बढ़ने से परेशान महिलाएं और मोटे किशोर मेरी कहानी जानना चाहते हैं। मैं मोटापे से उबरकर फिट होने वाली कहानी हूं।’
‘दावत-ए-इश्क’ की 27 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने अपने वजन को लेकर संघर्ष किया है। मैं बड़ी और बेडौल थी। मैंने इससे उबरने की दिशा में काम किया। बॉलीवुड का दबाव मुझे सही रास्ते पर ले आया।’ वह अब अच्छा खाती हैं और अच्छी नींद लेती हैं।
लोगों को फिट होने की जरूरत है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वे कितने बेडौल हैं। मैं बड़ी और अनफिट थी। न्यूयॉर्क में कई ऐसे डांसर हैं जिनका वजन अधिक है लेकिन उनका शरीर लचीला है। ऐसा बनने में मुझे करीब डेढ़ वर्ष लगा।’