नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान पर जमकर हमला किया। हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने को पाकिस्तान द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन बताए जाने पर मानवाधिकार के मुद्दे पर एक डिबेट के दौरान अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है, जो दूसरे देशों के इलाक़ों पर नज़र रखता है, संयुक्त राष्ट्र के मंच का ग़लत इस्तेमाल करता है, आतंकवाद का सरकारी नीति की तरह इस्तेमाल करता है, आतंकवादियों की तारीफ़ करता है, और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों को पनाह भी देता है।
थीमैटिक डिबेट के दौरान सैयद अकबरुद्दीन ने पड़ोसी मुल्क को आतंकियों की पनाहगार बताया, और कहा कि यह अफसोसनाक है कि हमने संयुक्त राष्ट्र के इस मंच का दुरुपयोग होते देखा। इसका प्रयास पाकिस्तान की ओर से किया गया। पाकिस्तान दूसरे देश के इलाकों को अपने में शामिल करना चाहता है, और आतंकवाद का इस्तेमाल सरकारी नीति की तरह करता है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की स्थायी सदस्यता हासिल करने के लिए इस बार की संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मनाने में असफल रहा है। इससे पहले, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी देशों के राजदूत से भारत की शिकायत की थी। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ़ ने बुरहान वानी की मुठभेड़ में हत्या को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया था।
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।