![students_1466053945](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/students_1466053945-300x140.jpeg)
16 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले कौशल दिवस कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार के लिए चयनित होने पर संस्थान कर्मियों में उत्साह है।
भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग ने पूरे देश में कराए गए मूल्यांकन के बाद 13 सर्वश्रेष्ठ आईटीआई का चयन किया है। जिसमें उत्तराखंड से केवल काशीपुर आईटीआई (युवक) का चयन हुआ है। काशीपुर आईटीआई जिले का नोडल आईटीआई भी है।