उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय
यूपी में शीला दीक्षित बनी कांग्रेस की CM उम्मीदवार, संजय सिंह संभालेंगे प्रचार की कमान
उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस ने अपने चेहरे का ऐलान कर दिया है। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को पार्टी का चेहरा बनाया गया है। इसके साथ ही यह पक्का हो गया है कि प्रदेश में कांग्रेस की ओर से सीएम उम्मीदवार शीला होंगी।
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष संजय सिंह को बनाया है, साथ ही कोआर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को बनाया है।
प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यदि भाजपा अपने विवादित चेहरों को वापस लेगी तो कांग्रेस भी इमरान मसूद को कमेटी से वापस बुला लेगी। इसके साथ ही यह पक्का हो गया कि कांग्रेस रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सिफारिश पर मुस्लिम, ब्राह्मण, दलित-पिछड़े और स्वर्ण की गठजोड़ के साथ चुनावी मैदान में उतरने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है।
सबसे पहले इस गठजोड़ पर कदम बढ़ाते हुए पार्टी के कद्दावर नेता और मुस्लिम चेहरे गुलाम नबी आजाद को प्रदेश का प्रभारी बनाया, उसके बाद दिल्ली की पूर्व सीएम और ब्राह्मण चेहरा शीला दीक्षित को बतौर सीएम पेश करने का ऐलान पार्टी ने कर दिया है।