एशिया-यूरोप शिखर बैठक में भी अजीज ने उठाया कश्मीर मुद्दा
उलानबटोर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों सलाहकार सरताज अजीज यहां एशिया-यूरोप शिखर बैठक में भी कश्मीर मुद्दा उठाने से बाज नहीं आए। उन्होंने कहा कि विवादों के बुनियादी कारण का समाधान होना चाहिए। जम्मू एवं कश्मीर और फिलिस्तीन की त्रासद घटनाएं इसकी विफलता का उदाहरण हैं। अजीज 11वीं शिखर बैठक में हिस्सा ले रहे पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण और जटिल दुनिया में मुश्किल से ही भविष्य के प्रति उम्मीद जगाने वाली कोई अच्छी खबर सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि सीरिया से रासायनिक हथियारों को नष्ट किए जाने, ईरान के परमाणु सौदे, जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक समझौते, वैश्विक शांति के लिए नए नियम और अगले 15 वर्षों के लिए स्थायी विकास लक्ष्य पर सहमति को सहारा देने वाली कोई खबर नहीं मिलती। इसी सम्मेलन से इतर भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अजीज ने एक दूसरे का अभिवादन किया। इस मुलाकात के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) प्रीती सरन ने जानकारी दी।