एजेंसी/ नई दिल्ली: उत्तराखंड के कई इलाक़ों में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज (सोमवार) भी यहां तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश और भूस्खलन की वजह से हुए हदासे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है।
सभी स्कूल और कॉलेज को बंद
एहतियातन सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है। साथ ही, बारिश और भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ, केदारनाथ, पिथौरागढ़, रानीखेत, अल्मोड़ा हाइवे बंद कर दिया गया। इन रास्तों को खोलने के लिए पीडब्लूडी लगातार काम कर रही है। बारिश की वजह से नदियों में गाद आने की वजह से बिजली उत्पादन पर भी काफी फ़र्क पड़ा है।
नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर
बारिश की वजह से गंगा, शारदा जैसी नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसके अलावा रामगंगा और कोसी, सरयू जैसी नदियां भी ख़तरे के निशान पर पहुंच गई हैं। नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है। भारी बारिश के दौरान पहाड़ी मलबा आने से बद्रीनाथ, गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है।
भारी बारिश की संभावना
कैलाश मानसरोवर यात्रा भी धारचुला में रोक दी गई है। अगले 24 घंटे में नैनीताल, अलमोड़ा, चंपावत, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी ज़िले में भारी बारिश की संभावना है।