उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
यूपी में पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून, बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत
एजेंसी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग पूरे राज्य में अनेक इलाके बारिश से तर-बतर हुए। इस वष्रा के कारण नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। खासकर तराई के इलाकों में लोगों के लिये यह वर्षा आफत लेकर आयी है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में ज्यादातर स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई।