एजेंसी/ नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 9 जून को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में किडनैप हुई भारतीय महिला जुडिथ डिसूजा को बचा लिया गया है।
अफगानिस्तान की राजधानी में अपने दफ्तर के बाहर से संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा अगवा कर ली गई थीं जूडिथ डिसूजा। आगा खान फाउंडेशन के लिए वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार के तौर पर काम कर रही जूडिथ डिसूजा को गुरुवार की शाम काबुल के तैमानी इलाके में उनके दफ्तर के बाहर दो अन्य लोगों के साथ अगवा कर लिया गया था।