अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
अगले महीने मौत तय, थोड़ा और जीने के लिए मनाई सपनों की पार्टी
विस्कॉन्सिन। लाइलाज जेनेटिक बीमारी से जूझती 14 साल की इस किशोरी को हर दिन असहनीय दर्द झेलना पड़ता है। इसके बावजूद उसने इतने साल जिंदगी की खूबसूरती को देखा। लेकिन अब जब दर्द सहने की उसकी क्षमता जवाब दे गई तो उसने स्वैच्छिक मौत का रास्ता चुना।
दर्द से छुटकारा पाने के लिए अगस्त के अंत में होने वाली मौत का इंतजार कर रही इस किशोरी ने जिंदगी को थोड़ा और जीने के लिए अपने सपनों की एक जोरदार पार्टी मनाई। इस पार्टी में उसे ‘प्रॉम क्वीन’ के खिताब से भी नवाजा गया। उसकी पसंद का ताज भी पहनाया गया।
यह है जेरिका की कहानी
- यह मामला है अमेरिका के विस्कॉन्सिन की किशोरी जेरिका बॉलेन का। जेरिका जब केवल आठ माह की ही थीं तो उसे एक गंभीर जेनेटिक बीमारी से पीड़ित पाया गया।
- डॉक्टरों ने उसे ‘स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी टाइप 2’ का रोगी बताया और तब से उसके 30 से ज्यादा ऑपरेशन हो चुके हैं और दिन में वो 12 घंटे वेंटिलेटर पर बिताती है।
- इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। मांसपेशियां बेकार हो जाती हैं।
- अगस्त के अंत में मौत की योजना बनाने वाली जेरिका के सम्मान में उनकी मां और मित्रों ने शुक्रवार को एक पार्टी आयोजित की।
- ‘जे का लास्ट डांस’ नामक इस आयोजन में उनके दोस्त, रिश्तेदार समेत तमाम लोग पहुंचे और खूब मस्ती की।
- जेरिका की ख्वाहिश के मुताबिक ही एप्पलटन के द ग्रैंड मेरिडन को पीले-काले रंग में सजाया गया था और वहां आने वाले हर मेहमान के लिए खाने-पीने का इंतजाम था।
- इतना ही नहीं बीच में एक बड़ा सा डांस फ्लोर बना हुआ था जहां जेरिका और उसके दोस्तों ने जमकर यादगार डांस किया।
- एक बातचीत में जेरिका ने कहा, ‘मैं बहुत पहले से ही इसके लिए तैयार थी। उस सर्जरी के बाद मैंने कुछ देर खामोशी से बैठने के बाद सोचा, क्या मैं यह अपने लिए कर रही हूं या अपने परिवार के लिए? फिर मैंने महसूस किया कि यह मैं अपने परिवार के लिए कर रही हूं।’