95 फीसदी भारतीयो को है मसूढो की परेशानी – आर्इडीए
भारत में दांतो की बीमारियो में तेजी से इजाफा हो रहा है। ये कहना है इंडियन डेंटल एसोसिएशन का। आर्इडीए के अनुसार देश की 95 फीसदी आबादी मसूड़ों की बीमारी से ग्रस्त है। साथ ही आर्इडीए के सर्वे में एक और रोचक तथ्य का खुलासा हुआ कि देश में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग टूथब्रश इस्तेमाल नहीं करते।
एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गौतम शर्मा ने कहा लोगों में दांतों की समस्या बहुत ज्यादा है और 95 फीसदी व्यस्कों को मसूड़ों की बीमारी है। 50 प्रतिशत भारतीय नागरिक टूथब्रश का इस्तेमाल नहीं करते और सबसे चिंता की बात यह है कि 15 वर्ष से कम उम्र के 70 फीसदी बच्चों को दांतों में कैविटी की शिकायत है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि बच्चों में नर्सिंग बॉटल कैविटी सबसे बड़ी समस्या है जो उनके सामने के चार दूध के दांतों को खराब कर देती हैं। शर्मा ने कहा कि यह बच्चों में सबसे ज्यादा होने वाली आम समस्या है क्योंकि वह लंबे समय तक बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत में आबादी के अनुपात में डेंटल हेल्थकेयर सेवाओ की खासी कमी है। सामान्य तौर पर लोग दांतो से जुडी समस्याओ को गंभीरता से नही लेते है। ऐसे में डेंटल हेल्थ केयर से जुडे विशेषज्ञो का मानना है आने वाले वर्षो में दांतो से जुडी समस्याओ में और इजाफा हो सकता है।