अन्तर्राष्ट्रीय

टैटू के कारण नहीं मिली सबवे में नौकरी

tatooinking_26_07_2016लंदन। एक किशोरी को इसलिए सैंडविच शॉप में नौकरी देने से मना कर दिया गया क्‍योंकि उसके शरीर पर टैटू बने थे। इस बात से 18 साल की विक्‍टोरिया थॉमसन बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि टैटू मुझे सैंडविच बनाने से कैसे रोक सकता है।

स्‍कॉटलैंड के लानार्क की रहने वाली विक्‍टोरिया ने स्‍थानीय सबवे स्‍टोर में जॉब के लिए आवेदन दिया था। इंटरव्‍यू के लिए बुलाए जाने के बाद वह बेहद रोमांचित महसूस कर रही थी। वह मंगलवार को स्‍टोर पहुंची जहां मैनेजर ने सैंडविच आर्टिस्‍ट के लिए उसका इंटरव्‍यू लिया।

हालांकि, इंटरव्‍यू के कुछ घंटों बाद विक्‍टोरिया को स्‍टाफ के सदस्‍यों से पता चला कि उसे वहां नौकरी नहीं मिलेगी। दरअसल, स्‍टोर का मैनेजर उसके टैटूज से खुश नहीं था। विक्‍टोरिया ने कहा कि इस बात का पता चलने के बाद वह काफी निराश है क्‍योंकि उसने देखा था कि मैनेजर ने खुद टैटू बनवाए थे।

विक्‍टोरिया ने संडे मिरर को बताया कि उसने कोई भी टैटू छिपाया नहीं था। मगर, उसने कहा कि यदि काम के दौरान जरूरत पड़ी तो उसे अपने टैटूज को कवर करने में कोई परेशानी नहीं है। उसने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि मेरे टैटूज मुझे सैंडविच बनाने से कैसे रोक सकते हैं।

इस बात से मैं काफी नाराज हूं और मुझे लगता है कि लड़की होने के कारण मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में स्‍टोर के मैनेजर ने कहा कि विक्‍टोरिया को हायर नहीं करने का जो कारण वह बता रही है वह अफवाह है और इसमें कोई दम नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button