लखनऊ के बीकेटी इलाके में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। इस झगड़े में मारपीट में घायल हुए एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बीकेटी के भवानीपुर में रहने वाले मजदूर राजू रावत ने इसी गांव में रहने वाले बलराम रावत के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर शकील खां से जमीन की बिक्री करवाई थी।
जमीन के सौदे में मिले 50 रुपये कमीशन को लेकर कई दिनों से राजू और बलराम के बीच विवाद चल रहा था। राजू 50 हजार रुपये मिलने की बात कर रहा था जबकि बलराम उस पर दो लाख रुपये मिलने का आरोप लगा रहा था।
इसी बात को लेकर सोमवार रात दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट की नौबत आ गई। राजू के सिर पर सरिया और लाठी लगने से उसे गंभीर चोटें आईं वहीं पत्नी मालती देवी और बेटे शशिकांत रावत को भी चोटें आईं। राजू को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट, धमकी सहित गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।