अब पोकेमॉन गेम के पात्रों पर रखने लगे बच्चों के नाम
वाशिंगटन। पोकेमॉन गो की लोकप्रियता दीवानगी की इस हद तक बढ़ गई है कि अमेरिका में अब अपने नवजात का नाम इस खेल के चरित्रों के नाम पर रखना शुरू कर दिया गया है। बच्चों का नाम रखने के चलन पर नजर रखने वाली वेबसाइट “बेबीसेंटर” के ताजा आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है। वेबसाइट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पोकेमॉन गो से जुड़े चरित्रों पर नाम रखने के चलन में अचानक बाढ़ सी आ गई है।
नवजात के नाम पिकाशु, रोजेलिया, ऐश, ईवी और ओनिक्स आदि रखे जाने लगे हैं। ये सभी पोकेमॉन गो से जुड़े हैं। बड़ी संख्या में बच्चियों के नाम ईवी रखे जाने लगे हैं। यह नाम 1,377 पायदान ऊपर चढ़ा है। लड़कियों के नाम रखने की सूची में ओनिक्स में 2,184 स्थान का सुधार हुआ है।
हिरोशिमा स्मारक में गेम पर रोक की मांग : हिरोशिमा पर पहले परमाणु बम हमले के शिकार लोगों की याद में बने स्मारक के अंदर पोकेमॉन गो को खेलने पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसके अलावा फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के संचालकों और नागासाकी स्मारक से जुड़े अधिकारियों की ओर से भी ऐसी ही आग्रह किया गया है।