उत्तर प्रदेशफीचर्ड

पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह बिहार के बक्‍सर से हुए गिरफ्तार

पटना/नई दिल्‍ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी के मामले में यूपी बीजेपी के पूर्व उपाध्‍यक्ष दयाशंकर सिंह शुक्रवार को बिहार के बक्‍सर से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दयाशंकर सिंह बीते कुछ दिनों से फरार थे और यूपी पुलिस उनकी तलाश में अब तक कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी। जानकारी के अनुसार, बीजेपी से बर्खास्‍त किए गए दयाशंकर सिंह को आज बक्‍सर में यूपी पुलिस और बिहार पुलिस के एक संयुक्‍त अभियान में पकड़ा गया।

120689-dayashankars

मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी

बता दें कि बसपा मुखिया मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी के मामले में वांछित पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बीते दिनों कथित रूप से झारखंड के एक मंदिर में दर्शन करने की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। यूपी पुलिस दयाशंकर सिंह की मौजूदगी को लेकर कई जगहों पर सर्च कर रही थी और इस काम में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी लगाया गया था।

गौरतलब है कि मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी भाजपा के पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। सिंह के खिलाफ गत 20 जुलाई को बसपा के राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ कुछ दिनों पहले अभद्र टिप्‍पणी की थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। गौर हो कि बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को 6 साल के लिए निलंबित किया है।

Related Articles

Back to top button