राज्यपाल राम नाईक ये बोले बुलंदशहर मामले में सीएम के एक्शन पर
राज्यपाल राम नाईक ने कहा, सीएम अखिलेश ने बड़े अफसरों को तुरंत मौके पर भेज कर सराहनीय कदम उठाया है। कहा कि सीएम की लापरवाह अफसरों पर की गई कार्रवाई एकदम सही है।
हालांकि उन्होंने कहा कि दोबारा इस तरह की घटनाएं न हों इस ओर भी ध्यान देना होगा। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सबको सुरक्षा मुहैया करवाए।
बता दें कि बुलंदशहर में गैंगरेप व लूट की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सहित सात अफसरों को निलंबित कर दिया गया था।
बड़े अधिकारियों को मिली थी चेतावनी
डीजीपी जावीद अहमदPC: amar ujala
घटना की जानकारी होने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने मामले को संज्ञान में लिया और आला अधिकारियों को 24 घंटे का वक्त दिया था।
उन्होंने चेतावनी दी थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर नहीं हुई तो बड़े अधिकारी भी नहीं बख्शे जाएंगे।
सीएम के बयान के बाद ही डीजीपी जावीद अहमद समेत कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस मामले में तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है।