फीचर्ड

मुंबई-गोवा हाईवे पर पुल टूटा, दो बसों में सवार 22 यात्री लापता

l_Bridge-Collapse-1470204940महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में होे रही भारी बारिश के बाद महाड़ में अंग्रेजों के जमाने का एक पुल बह गया। मुंबई-गोवा हाईवे पर बना यह पुल करीब अस्सी फीसदी तक टूटकर गिर गया।

बताया जा रहा है कि सावित्री नदी में बाढ़ की वजह से दो बसें और तीन गाड़ियां भी बह गई हैं। इन बसों में सवार 22 यात्री लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मुंबई-गोवा हाईवे के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

भारतीय तट रक्षक बल ने लापता वाहनों की तलाश में अपने चेतक हेलीकॉप्टर भेजे हैं। रायगढ़ के एएसपी संजय पाटिल के मुताबिक पुल टूटने से यात्रियों से भरी दो बसें बह गई हैं। दोनों बसों में कुल 22 यात्री सवार थे। 

एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। हालांकि बारिश और पुल के पास जलभराव की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे हुआ।  

गौरतलब है कि महाड़ में दो समानांतर पुल थे। एक नया पुल है और एक का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान हुआ था। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद पुराना वाला पुल ढह गया है।
 
 

Related Articles

Back to top button