Fast इंटरनेट कनेक्शन पाने के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स
आपके घर पर इंटरनेट कनेक्शन तो होगा ही आैर एेसा भी होता होगा कि आपके घर का इंटरनेट अक्सर धीमा चलता हो। आप जब सर्विस प्रोवाइडर को लाख शिकायतें करने के बाद कोर्इ नतीजा नहीं निकला हो। हमेशा यही जवाब मिलता रहे कि सर, हमारी तरफ से कोर्इ गड़बड़ नहीं है। पूरी स्पीड आ रही है।
एेसे में समझ नहीं आता है कि आखिर क्या करें। हम आपको यहां कुछ एेसे घरेलु उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना कनेक्शन इंप्रूव कर सकते हैं।
-सबसे पहले आप कंपयूटर का वर्जन आैर वायरस चैक कर लें क्योंकि अक्सर वायरस या पुराने वर्जन के कारण इंटरनेट धीमा चलता है।
-ब्राउजर की कैश मैमोरी खाली कर दें।
-पीक हाॅवर्स में इंटरनेट नहीं चलाएं।
-वार्इ-फार्इ को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करें। अगर दूसरे आपका पासवर्ड यूज कर रहे हैं तो यह धीमा चलेगा।
-माइक्रोफिल्टर यूज करके सभी प्रकार के डिस्टर्बेंस दूर करें।
-राउटर से सभी प्रकार की इलैक्ट्रिकल डिवाइसेज दूर रखें। उसे जमीन से उंंचा रखें।
-राउटर परफाॅर्मेंस बढ़ाने के लिए पाॅवरलाइन एडेप्टर यूज करें।