राष्ट्रीय

संघ नेता को मारी गोली, हालत नाजुक

jagdish gaganejaजालंधर :  जालंधर के व्यस्ततम ज्योति चौक इलाके में दिन दहाड़े गोली मारे जाने के बाद गंभीर रूप से घायल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता ब्रिगेडियर :सेवानिवृत्त: जगदीश गगनेजा की हालत स्थिर लेकिन नाजुक है और उनकी देखरेख के लिए अब केंद्र से चिकित्सकों का एक दल बुलाया गया है जिसके आज दोपहर यहां पहुंच जाने की संभावना है । गोली लगने के बाद से ही संघ नेता की देखरेख कर रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा स्थानीय विधायक मनोरंजन कालिया ने बताया, पेट में गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल, संघ के सह सरसंघचालक बिग्रेडियर :सेवानिवृत्त: जगदीश गगनेजा का एक निजी अस्पताल में रात दो बजे के बाद तक आपरेशन चलता रहा । इस दौरान दो गोलियां निकाल दी गयी है लेकिन एक गोली अभी भी उनके पेट में ही है जो जिगर के आसपास फंसी हुई है ।
कालिया ने बताया, मैने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से बातचीत कर केंद्र से क्रिटिकल केयर टीम भेजने को कहा है ताकि गगनेजा का इलाज और बेहतर तरीके से किया जा सके । इस पर नड्डा ने चंडीगढ़ स्थित पीजीआई के निदेशक डॉ योगेश चावला को इस बारे मंे आवश्यक निर्देश दिये हैं और उम्मीद है कि यह टीम आज दोपहर तक जालंधर पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया, इससे पहले कल देर रात मुख्यमंत्री के निर्देश पर लुधियाना स्थित डीएमसी से डॉ जसपाल की अगुवाई मंे एक टीम जालंधर आयी और उन्हीं की देखरेख में निजी अस्पताल में संघ नेता का ऑपरेशन किया गया । उनकी हालत स्थिर लेकिन नाजुक बनी हुई है ।

 

Related Articles

Back to top button