एयरहोस्टेज ने दिखाया प्यार, तो दीवाना हो गया स्ट्रीट डॉग
इनसान और कुत्ते की दोस्ती के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन यह कहानी बिल्कुल अलग है। यह घटनाक्रम इस बात का प्रमाण है कि बेजुबान जानवर भी केवल थोड़े-से प्यार के भूखे होते हैं। आप थोड़ा-सा अपनापन दिखाइये, वे पूरी तरह आपके हो जाएंगे।
यह कहानी है अर्जेंटीना के एक स्ट्रीट डॉग यानी आवारा कुत्ते की। जर्मनी की फ्लाइट अटेंडन्ट ओलिविया सीवर्स एक बार अपने होटल के बाहर टहल रही थीं। अपनी फ्लाइट्स के सिलसिले में वे यहां आती रहती थीं। तभी उनकी नजर इस डॉगी पर पड़ी। उन्होंने उसे पुचकारा।
इसके बाद डॉगी हर रोज होटल के बाहर सीवर्स का इंतजार करने लगा। जब भी वे उस होटल में होती थीं, कुत्ता इंतजार में बैठा रहता था। इस तरह सीवर्स और डॉग की जान-पहचान बढ़ती चली गई। सीवर्ड ने उसका नाम रुबियो रख दिया।
सीवर्स के मुताबिक, कई बार मैं अपना रास्ता बदलना चाहती थी। मैं नहीं चाहती थी कि वह मुझे फॉलो करे, लेकिन वह मेरे साथ पीछे-पीछे होटल आ गया। उसे रोकना संभव नहीं था। वह हमेशा मुझे फॉलो करने लगा। मैं उसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करती, लेकिन वह हमेशा मेरी तरफ देखता रहता।
6 महीने से होटल के बाहर इंतजार
इस बीच, सीवर्स जर्मनी लौट गईं। तब उन्हें लगा कि अब रुबियो से मुलाकात नहीं होगी। हालांकि जब वह फिर से ब्यूनस आइरस आईं तो उन्होंने देखा का रुबियो उसी होटल के बाहर बैठ इंतजार कर रहा है। ऐसा 6 महीने से वह लगातार कर रहा था। अब सीवर्स ने रुबियो को गोद ले लिया है और उसे जर्मनी लेकर आई हैं।