अन्तर्राष्ट्रीय

म्यांमार में बाढ़ से छह लोगों की मौत, 4 लाख से ज्‍यादा लोग प्रभावित हुए

virginia-flood_650x400_71470058739नेपीथा: म्यांमार में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के मद्देनजर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि देशव्यापी स्तर पर 420,000 लोग प्रभावित हैं. सामाजिक कल्याण, राहत एवं पुनर्वास मंत्रालय के मुताबिक, बागो, अयेयावाडी और यांगोन क्षेत्रों में बाढ़ का कहर जारी है.

हालांकि काचिन स्टेट, सागेंग, मांडलेय और माग्वे जैसे कुछ क्षेत्रों में जलस्तर घटने से राहत शिविर बंद कर दिए गए हैं. बागो क्षेत्र में नौ उपनगरों, अयेयावाडी में 12 और यांगोन में तीन क्षेत्रों में बाढ़ का कहर जारी है.

म्यांमार के पश्चिमी और पश्चिमोत्तर क्षेत्रों चिन और राखिने को भी संभावित बाढ़ और भूस्खलन के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button