फीचर्डराष्ट्रीय

एमपी में अमित शाह के ‘आदेश’ की नाफरमानी, जंबो कार्यकारिणी का ऐलान

मध्य प्रदेश भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी आज घोषित कर दी गई. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने नई कार्यकारिणी में कई नए चेहरे भी शामिल किए हैं.

अमित शाह के छोटी कार्याकारिणी बनाने के आदेश की नाफरमानी करते हुए चौहान ने 41 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

नंदकुमार सिंह चौहान ने अपनी टीम में दस प्रदेश उपाध्यक्ष, चार प्रदेश महामंत्री, दस प्रदेश मंत्री, चार सह मीडिया प्रभारी और आठ प्रदेश प्रवक्ताओं को शामिल किया है. इसके अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री (राजनैतिक प्रभार), कार्यालय मंत्री (कार्यालय व्यवस्थापन, आंतरिक प्रबंधन, सत्कार एवं लेखा आदि) और प्रदेश मीडिया प्रभारी के नाम भी सामने आ गए हैं.

साढ़े सात महीने के मंथन के बाद बनाई गई इस टीम में 41 सदस्य हैं. पहली बार टीम में दो कार्यालय मंत्री शामिल किए गए हैं. राजेंद्र सिंह का भी प्रमोशन करते हुए उन्हें कार्यालय मंत्री बनाया गया है. वे राजनीतिक प्रभाग छोड़कर बाकी सभी कामकाज संभालेंगे. वहीं राजनैतिक प्रभाग का जिम्मा सत्येंद्र भूषण सिंह को सौंपा गया है.

BJP State Executive list 1

BJP State Executive list 2

मंत्री पद से हटाए गए बाबूलाल गौर की बहू और पूर्व महापौर कृष्णा गौर को महामंत्री बनाया गया है. लोकेश पराशर को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें मीडिया प्रभारी बनाया गया है, उनके साथ चार सह मीडिया प्रभारी रहेंगे.

सांसद आलोक संजर, चिंतामणि मालवीय, विधायक नागर सिंह चौहान को प्रवक्ता बनाया गया है, जबकि रामेश्वर शर्मा से प्रवक्ता और विनोद गोटिया से महामंत्री का पद छीनकर उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

नई टीम में नरेंद्र सिंह तोमर और प्रभात झा की कार्यकारिणी के अधिकांश सदस्य शामिल किए गए हैं. वहीं अमित शाह के छोटी कार्यकारिणी के निर्देश को न मानते हुए नंदकुमार सिंह चौहान ने 41 सदस्यीय टीम तैयार की है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है.

Related Articles

Back to top button