अन्तर्राष्ट्रीय
चीनी जनरल ने खुदकुशी की, एक हफ्ते में इस तरह की तीसरी घटना : रिपोर्ट
बीजिंग: शीर्ष स्तर के एक चीनी सैन्य जनरल ने अधिक मात्रा में नींद की गोलियों लेकर खुदकुशी कर ली. इस महीने सैन्य अधिकारियों की खुदकुशी की यह तीसरी घटना है.
हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शुक्रवार को खबर दी कि मेजर जनरल चेन जी (54) ने नींद की गोलियों की ज्यादा मात्रा लेकर खुदकुशी कर दी. वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दक्षिणी थियेटर कमान के तहत मुख्य सैन्य ग्रुप के राजनीतिक महासचिव थे. शनिवार को शेनझान में उनका अंतिम संस्कार होगा.
कुछ दिनों पहले नानजिंग स्थित दक्षिणी थियेटर कमान के राजनीतिक कार्यालय के प्रचार निदेशक ने खुदकुशी कर ली थी. इसी तरह की एक अन्य घटना में नौसेना के साजोसमान उद्यम प्रबंधन केंद्र के निदेशक कैप्टन ली फुवेन ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को बीजिंग में नौसेना परिसर में एक भवन से कूदकर जान दे दी थी.