भाजपा जीतेगी 300 सीटें : राजनाथ
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भाजपा इस लोकसभा चुनाव में 3०० सीटें जीतने के साथ बहुमत प्राप्त करेगी।कानपुर में संवाददाताओं से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा 3०० से ज्यादा सीटें जातने जा रही है।सिंह ने कहा कि भाजपा 3०० सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार करने के बावजूद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में शामिल घटक दलों से पूरा सहयोग लेगी। सिंह ने कहा कि जो भी राष्ट्रवादी दल राजग में शामिल होना चाहेंगे उनका स्वागत किया जाएगा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से भाजपा के शीर्ष नेताओं की मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंह ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। हम चुनाव में आरएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा किए गए परिश्रम के लिए धन्यवाद देने गए थे।कांग्रेस द्वारा इस मुलाकात पर सवाल उठाए जाने के सवाल पर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से अवसाद में चली गई है। ऐसे में उनकी किसी बात पर प्रतिक्रिया देने का कोई मतलब नहीं है।ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेताओं की भागवत से मुलाकात में चुनाव बाद सरकार बनाने को लेकर चर्चा की गई।